तू ही तो है — मेरा सबसे अपना दोस्त

🎀 तू ही तो है — मेरा सबसे अपना दोस्त 🎀
(Friendship Day Special)

तुमसे बेहतर दोस्त मेरा कौन हो सकता है,
हर लम्हा जो साथ दे, वो और कौन हो सकता है?

जब तू हो, तो कुछ और चाहिए ही नहीं,
तेरे साथ से ही तो ये ज़िंदगी संवरी है कहीं।

तू साथ रहे — बस इतना ही अरमान है,
तेरी हँसी में ही तो मेरी जान है।

वरना ये ज़िंदगी कुछ अधूरी लगेगी,
तेरे बिना हर सुबह भी अधूरी जगेगी।

कौन सुनेगा मेरी बातें यूँ मुस्कुरा कर,
कौन समझेगा मुझे बिना कहे, नज़रें झुका कर?

किसके साथ यूँ बेझिझक हँस सकूँगी,
किसके संग बच्चों सी झगड़ सकूँगी?

बस तू ही है जो हर रंग में ढल जाता है,
हर मुश्किल में चुपचाप ढाल बन जाता है।

तेरे जैसा दोस्त नहीं कोई दूसरा,
तू है तो लगे ये जीवन पूरा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar